Islamia College of Commerce proudly announce his Branch open in GIDA. BCA, B. Com., B.Sc., M.Com & M.Sc.(Botany) admissions are open.
Welcome To

Islamia College Of Commerce

मानव जीवन अखिल ब्रहमाण्ड की संरचना में विभिन्न तत्वों के सम्मिश्रण का प्रतिफल है, जिसे शिक्षा-दीक्षा के साथ संस्कारिक व परिष्कृत करने का गुरुत्तर दायित्व समाज द्वारा महाविद्यालय व विश्वविद्यालय हेतु सुनिश्चित है। निश्चय ही शिक्षा/उच्च शिक्षा का ध्येय मात्र कागज़ का एक टुकड़ा प्राप्त करना ही नहीं वरन, शिक्षा के उस सुन्दर आदर्श की सम्भावना है|

Latest News & Events

Courses Offered

प्राचार्य की कलम से

महाविद्यालय की प्रवेशिका उसका दर्पण होती है जिसके माध्यम से महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया जाता है। कोविड-19 के कारण जिस संकट के दौर से आज हम गुजर रहे हैं उसने सब कुछ बदलकर रख दिया है। संकट के इस दौर में उत्पन्न हुई चुनौतियों का डटकर सामना करते हुए महाविद्यालय ने पिछले सत्र में जिस तरह ऑनलाइन कक्षाओं का सुचारु रुप से संचालन किया वह अत्यन्त सराहनीय है।

प्राचार्य की कलम से

महाविद्यालय की प्रवेशिका उसका दर्पण होती है जिसके माध्यम से महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया जाता है। कोविड-19 के कारण जिस संकट के दौर से आज हम गुजर रहे हैं उसने सब कुछ बदलकर रख दिया है। संकट के इस दौर में उत्पन्न हुई चुनौतियों का डटकर सामना करते हुए महाविद्यालय ने पिछले सत्र में जिस तरह ऑनलाइन कक्षाओं का सुचारु रुप से संचालन किया वह अत्यन्त सराहनीय है। इससे महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था अपने उत्कृष्टता को प्राप्त की।
महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए बी0काम0/एम0काम0/बी0एस-सी0 (जीव विज्ञान एंव गणित )/एम0एस-सी0 (वनस्पति विज्ञान ) तथा बी0सी0ए0 पाठ्यक्रम संचालित हैं। विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर महाविद्यालय द्वारा पिछले सत्र में विभिन्न प्रकार के खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन प्रतिस्पर्धायें आयोजित कर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास में मील का पत्थर साबित हुआ। वर्तमान सत्र में भी हम इसी कामना के साथ नव प्रवेशर्थियों का महाविद्यालय परिसर में स्वागत करते हैं।

डॉ० शाहिद जमाल
प्राचार्य

प्राचार्य की कलम से

महाविद्यालय की प्रवेशिका उसका दर्पण होती है जिसके माध्यम से महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया जाता है। कोविड-19 के कारण जिस संकट के दौर से आज हम गुजर रहे हैं उसने सब कुछ बदलकर रख दिया है। संकट के इस दौर में उत्पन्न हुई चुनौतियों का डटकर सामना करते हुए महाविद्यालय ने पिछले सत्र में जिस तरह ऑनलाइन कक्षाओं का सुचारु रुप से संचालन किया वह अत्यन्त सराहनीय है।

प्राचार्य की कलम से

महाविद्यालय की प्रवेशिका उसका दर्पण होती है जिसके माध्यम से महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया जाता है। कोविड-19 के कारण जिस संकट के दौर से आज हम गुजर रहे हैं उसने सब कुछ बदलकर रख दिया है। संकट के इस दौर में उत्पन्न हुई चुनौतियों का डटकर सामना करते हुए महाविद्यालय ने पिछले सत्र में जिस तरह ऑनलाइन कक्षाओं का सुचारु रुप से संचालन किया वह अत्यन्त सराहनीय है। इससे महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था अपने उत्कृष्टता को प्राप्त की।
महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए बी0काम0/एम0काम0/बी0एस-सी0 (जीव विज्ञान एंव गणित )/एम0एस-सी0 (वनस्पति विज्ञान ) तथा बी0सी0ए0 पाठ्यक्रम संचालित हैं। विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर महाविद्यालय द्वारा पिछले सत्र में विभिन्न प्रकार के खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन प्रतिस्पर्धायें आयोजित कर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास में मील का पत्थर साबित हुआ। वर्तमान सत्र में भी हम इसी कामना के साथ नव प्रवेशर्थियों का महाविद्यालय परिसर में स्वागत करते हैं।

डॉ० शाहिद जमाल
प्राचार्य

Gallery

Testimonials

Get In Touch With Us

We are proudly announce the branch of Islamia Commerce of College in Gida Gorakhpur. Admission Open!!!

Menu
Translate »